Royal Enfield Meteor 350 अगर आप भी जबरदस्त लुक वाली और शानदार परफॉर्मेंस वाली बाइक की तलाश कर रहा है तो तैयार हो जाओ दिवाली के मौके पर आप ऐसी धमाकेदार बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं जो आपकी सारी उम्मीद में खड़ी उतारते हुए नजर आने वाली है यह भी बहुत खतरनाक फीचर के साथ मार्केट में लॉन्च की गई है जो पावरफुल इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च होने वाला है हम बात कर रहे हैं न्यू रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 बाइक को दिवाली से पहले काफी कम एमी में आसानी से खरीद सकते हैं और इसके एडवांस फीचर का आनंद ले सकते हैं नीचे हम आपको इसके बारे में ए टू ज जानकारी बताने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना।
Royal Enfield Meteor 350 Engine
सबसे पहले इसके इंजन और माइलेज की और ध्यान दें तो कंपनी द्वारा रॉयल एनफील्ड ने अपनी हर बाइक को मैं काफी पावरफुल इंजन दिया है जिसकी वजह से लोगों को रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीदना ज्यादातर पसंद करते हैं इस बार रॉयल एनफील्ड की बाइक में 349 सीसी इंजन दिया गया है जो की डुअल चैनल एब्स सिस्टम के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है साथ ही इसमें डिस्क टाइप के ब्रेक फीचर का इस्तेमाल हुआ है इस बाइक का यह दमदार इंजन 20.4 एचपी की पावर के साथ 6100 आरपीएम की पावर को आसानी से जनरेट करके देता है और 27 Nm की टॉर्क के साथ 4000 आरपीएम की पावर को जनरेट करके देगा इसके अलावा इस बाइक में 1 लीटर पेट्रोल में 22 से 23 किलोमीटर तक की माइलेज देखने को मिलने वाली है।
Royal Enfield Meteor 350 Features
रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 के एडवांस फीचर की और बात करें तो इसमें ऑडोमीटर स्पीडोमीटर इंस्ट्रूमेंट कलस्टर ट्रिप टाइप मीटर जैसे सभी फीचर ऐड किए गए हैं इसके अलावा इसमें ट्यूबलेस टायर के साथ डिस्क टाइप के ब्रेक का भी इस्तेमाल किया गया है साथ इसमें 4.84 इंच की एलसीडी डिस्पले भी दी गई है।
ये भी पढ़े :-
खूंखार लुक के साथ दमदार डिजाइन वाली Toyota Land Cruiser Prado कार जल्दी होगी लॉन्च
Ola S1 Air को खरीदने का सही मौका, दिवाली ऑफर में सस्ती कीमत के साथ इसको लाए घर
Royal Enfield Meteor 350 Price And EMI
अब इसके प्राइस और ईएमआई की और बात करें तो रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 बाइक को मार्केट में 2.06 – 2.30 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था और अगर रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 को आप EMi खरीदे तो आपको 27 महीना के लिए हर महीने 6450 रुपए की ईएमआई जमा करनी होगी साथ ही उससे पहले आपको 24000 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी इसके अलावा इसमें 6% बैंक ब्याज दर अलग से देना होगा यह सब करके आप इस बाइक को आसानी से अपने घर ले जा सकते हैं।