Royal Enfield Interceptor Bear 650 तैयार हो जाओ मोस्ट पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की ओर से एक बार फिर भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इसकी न्यू बाइक को लॉन्च किया जाने वाला है जिसका सोशल मीडिया पर नया टीज़र जारी किया गया है जिसको देखने के बाद लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और यह दिवाली के बाद मार्केट में लॉन्च की जाने वाली है इसके फीचर भी काफी एडवांस होने वाले हैं नीचे हम आपको इसके से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं कि इस बाइक में किस तरह का इंजन दिया जाने वाला है और इसमें किस प्रकार के फीचर मिलने वाले हैं इसलिए आप हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना जिसके बाद आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी पता चल सके।
Royal Enfield Interceptor Bear 650 Bike Features
रॉयल एनफील्ड की ओर से 650 सेगमेंट में इस बाइक को मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है हाल ही में इसका टीजर मार्केट में लॉन्च किया गया है सामने आए कुछ रिपोर्ट की माने तो अपकमिंग बाइक के फिलहाल टीजर में ज्यादा जानकारी नहीं आई है कुछ रिपोर्ट की माने तो अपकमिंग बाइक रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बीयर 650 में डेविल चैनल एब्स, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, डिस्क टाइप के ब्रेक, यूएसबी चार्जिंग, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर जैसे फीचर ऐड किए गए हैं।
Royal Enfield Interceptor Bear 650 Bike Engine
इसके इंजन की और ध्यान दे तो अपकमिंग रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बीयर 650 बाइक में 648 सीसी का इंजन दिया जाने वाला है जो कि एयर क्वालिटी इंजन है इस इंजन की मदद से 47 बीएचपीकी पावर के साथ 52.3 न्यूटन मीटर की टॉर्क को आसानी से जनरेट कर सकते हैं और अपकमिंग की बाइक 6 स्पीड टाइप के गियर बॉक्स के साथ मार्केट में लाई जाने वाली है और साथ ही इसमें 17 से 18 इंच के पहिए दिए गए हैं।
ये भी पढ़े :-
Without Cibil 7000 Mobile Loan: बिना सिबिल स्कोर के प्राप्त करें ₹7000 का लोन, आसान प्रक्रिया
50 लाख रूपये का लोन पायें और आराम से चुकाएं 7 सालों में, आवेदन करने की आसान प्रक्रिया
Royal Enfield Interceptor Bear 650 Price And Launch
अब रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बीयर 650 की कीमत और लॉन्च डेट की ओर ध्यान दे तो हालांकि अभी रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बीयर 650 की सही कीमत और लालॉन्च डेट को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसकी कीमत 3.50 लाख रुपय के आसपास होने वाला है और यह इसी साल 5 नवंबर को भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाली है।
दिवाली पर उठाओ Royal Enfield Meteor 350 फायदा, कम कीमत के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर