Mercedes Benz E Class LWB भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक बार फिर जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी एक बार फिर लग्जरी मर्सिडीज़ बेंज़ ई-क्लास LWB को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है दमदार कारों के बाद इसको एसयूवी में लॉन्च किया जाने वाला है मर्सिडीज़ बेंज़ ई-क्लास के नए LWB वजन को जल्दी भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाला है साथ इसमें कई किफायती फीचर भी मिलने वाले हैं और इसका प्राइस कितना है और हम आपको Mercedes Benz E-Class LWB Launch Date के बारे में जानकारी देने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना।
Mercedes Benz E Class LWB Car Engine
मर्सिडीज़ बेंज़ ई-क्लास LWB को जल्दी मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है कंपनी द्वारा इसको भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की काफी तैयारी हो गई है पहले के मुकाबले यह कार काफी बड़ी और इसमें ज्यादा जगह मिलने वाली है मर्सिडीज़ बेंज़ ई-क्लास LWB कार में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं इसमें पहला इंजन पेट्रोल वाला और दूसरा डीजल वाला होने वाला है पेट्रोल में 2 लीटर का इंजन से आप इस कार को 194 बीएचपी की पावर के साथ 320 न्यूटन की टॉर्क जनरेट कर सकते हैं वहीं 2 लीटर की डीजल के साथ मर्सिडीज़ बेंज़ ई-क्लास LWB कार के इंजन से 197 बीएचपी की पावर 400 मीटर की टॉर्क जनरेट होती है और यह कार नौ स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध की जाने वाली है।
Mercedes Benz E Class LWB Features
मर्सिडीज़ बेंज़ की नई जेनरेशन ई-क्लास में कई पॉवरफुल एडवांस फीचर भी दिए जाने वाले हैं इस कार में नए हैडलैंप, थ्री डी स्टार वाली टेल लाइट्स, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक सन ब्लाइंड्स, एस क्लास की तरह फ्रंट ग्रिल, फ्लश डोर हैंडल, ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलैस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, Level-2 ADAS जैसे फीचर ऐड किया गया है।
Mercedes Benz E Class LWB Car Launch Date In India
अब लास्ट में मर्सिडीज़ बेंज़ ई-क्लास LWB के लॉन्च डेट और प्राइस की तरफ बात करें तो कंपनी द्वारा अपकमिंग मर्सिडीज़ बेंज़ ई-क्लास LWB कार को 9 अक्टूबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने वाला है उम्मीद की जा रही है कि मर्सिडीज़ बेंज़ ई-क्लास LWB कार की कीमत 80 लाख रुपये एक्स शोरूम के आसपास होने वाली है मर्सिडीज़ बेंज़ ई-क्लास LWB लॉन्च होता ही Audi, Volvo, ऑटो बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज जैसी कंपनी की कार को जमकर टक्कर देती हुई नजर आएगी।