Majhi Ladki Bahin Yojana Application Resubmit 2024: महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं की खातिर इस वर्ष माझी लाडकी बहिन योजना की शुरुआत की गई थी, जिसका मकसद महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा देना है। बता दें कि सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी महिला को ₹1500 की सहायता राशि प्रदान की जा रही है। जिससे लाभार्थी महिला अपनी और अपने बच्चों के आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी के साथ कर सके।
महाराष्ट्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, सेतु सुविधा केंद्र या जन सेवा केंद्र जाना होगा। इसके अलावा आप चाहे तो ऑनलाइन भी आवेदन कर सकती है। जिसके लिए नारी शक्ति दूत एप या पोर्टल के माध्यम से आसानी के साथ आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन में त्रुटि या किसी अन्य कारण से अगर आपका आवेदन निरस्त हुआ है, तो आपको निराश होने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है। आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े, जहां आवेदन के निरस्त होने के पश्चात आवेदन पत्र को दोबारा जमा करने की आसान प्रक्रिया यहां बताई गई है। जिसके तहत आप सफलतापूर्वक अपना ऑनलाइन आवेदन दोबारा कर सकते हैं।
Majhi Ladki Bahin Yojana Overview
Yojana | CM Majhi Ladki Bahin Yojana 2024 |
योजना की शुरुआत | 26 जून 2024 |
लाभार्थी | महाराष्ट्र की महिलाएं |
योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि | 1500 रूपये प्रतिमाह |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से |
माझी लाडकी बहिन योजना एप | Nari Shakti Doot App |
अधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
CM Ladki Bahin Yojana Application Resubmit 2024
महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में माझी लाडकी बहिन योजना की शुरुआत 28 जून 2024 को की गई थी। सरकार इस योजना के तहत प्रदेश की उन महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना चाहती है जो महिलाएं विवाहित, तलाकशुदा, विधवा और बेसहारा हैं। माझी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं को प्रतिमाह ₹1500 की आर्थिक मदद सरकार द्वारा दी जाती है।
सरकार द्वारा प्राप्त आर्थिक सहायता से महिलाएं अपनी प्रतिदिन की जरूरत को पूरा कर सकती हैं। इस योजना के तहत मिलने वाली राशि से महिला अपने बच्चों और खुद का पोषण और स्वास्थ्य संबंधी देखभाल कर सकती है। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया गया है जिसके लिए आप चाहे तो ऑफलाइन या नारी शक्ति दूत एप्लीकेशन या पोर्टल के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकती हैं। ऐसे में कई आवेदक महिला ऐसी भी है, जिनके आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया है। अब आप दोबारा अपने आवेदन को ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।
माझी लाडकी बहिन योजना की पात्रता (Eligibility)
प्रदेश सरकार कि इस कल्याणकारी योजना में आवेदन करने से पहले आपको पात्रता की निम्नदंडों का ध्यानपूर्वक अवलोकन करना चाहिए।
- आवेदक महिला महाराष्ट्र की स्थाई निवासी हो।
- महिला आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- परिवार की सालाना आमदनी 2.50 लाख से अधिक न हो।
- महिला स्वयं या परिवार का कोई अन्य सदस्य आयकर दाता न हो।
- महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।
- परिवार में कृषि हेतु ट्रैक्टर को छोड़कर अन्य चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
आवेदन निरस्त होने का कारण
यदि आपका आवेदन माझी लाडकी बहिन योजना 2024 से निरस्त हो चुका है, इसके निम्नलिखित कारण हो सकते हैं।
- आवेदक महिला की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में नहीं होना।
- आवेदन पत्र में दिए गए पते और आधार कार्ड के पते का अलग-अलग होना।
- गलत आधार नंबर आवेदन पत्र में दर्ज होना।
- परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक होना।
- आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं होना प्रमुख कारणों में से एक हो सकता है।
सबसे पहले आपको उपरोक्त कारणों के चलते आवेदन पत्र के निरस्त होने की स्थिति में जांच करना जरूरी है। तत्पश्चात सुधार करते हुए आवेदन पत्र को दोबारा ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं।
माझी लाडकी बहिन योजना 2024 की राशि न मिलने पर क्या करें?
अगर आपको अभी तक माझी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत कोई राशि प्राप्त नहीं हुई है, तो सबसे पहले आपको अपने अकाउंट की डीबीटी स्थिति की जांच करें। इसके अलावा अगर आपको रक्षाबंधन के अवसर पर जारी की जाने वाली ₹3000 की राशि बैंक खाते में नहीं आई है, तो आपको हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए।
Majhi Ladki Bahin Yojana 2024 Required Documents
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- वोटर आईडी
- आधार लिंक
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक खाता
- राशन कार्ड
- स्व घोषित प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
माझी लाडकी बहिन योजना में आवेदन की स्थिति जांचने की प्रक्रिया
आवेदन करने के पश्चात इसकी जांच करने के लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया का अनुसरण कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको नारी शक्ति दूत ऐप को अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन करना होगा।
- जहां आपको योजना का चयन करने के पश्चात आवेदन की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी।
- जिसे आप अपनी इच्छा अनुसार एडिट कर पाएंगे।
माझी लाडकी बहिन योजना 2024 में आवेदन अस्वीकृत होने पर क्या करें?
किन्हीं कारणों से अगर आपका आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया है, तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का दोबारा अनुपालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको नारी शक्ति दूत एप्लीकेशन को ओपन कर फार्म संपादित करें पर क्लिक करना है।
- आवेदन में जो त्रुटि हो सुधारे।
- अब आपको आवेदन में सुधार के पश्चात अपडेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- तत्पश्चात पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर पुनः सबमिट करें।
Also Read: Vikramaditya Scholarship Yojana 2024: अब ₹2500 मिलेंगे 12वीं पास छात्रों को, करना होगा ऐसे आवेदन
IMP.-आवेदन भरते समय या निरस्त आवेदन को दोबारा अपडेट करते समय आपको यह ध्यान रखना है कि त्रुटि सुधारने का मौका केवल एक बार दिया जाता है।
FAQ
Q1. माझी लाडकी बहिन योजना क्या है?
Ans महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश की विवाहित, विधवा, निराश्रित और तलाकशुदा महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में प्रतिमाह ₹1500 दिए जाते हैं, जो महिलाओं की व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए होते हैं।
Q2. माझी लाडकी बहिन योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
Ans योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली केवल महाराष्ट्र की महिलाएं पात्र हैं, जो विवाहित, विधवा तलाकशुदा या निराश्रित हों।
Q3. माझी लाडकी बहिन योजना की शुरुआत कब हुई थी?
Ans महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देशन में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की शुरुआत 28 जून 2024 को हुई थी।
निष्कर्ष – उपरोक्त आर्टिकल में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की विस्तृत जानकारी दी गई है। आवेदन करने के पश्चात निरस्त होने की स्थिति में दोबारा निवेदन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया है। उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।