Mahindra XUV 700 EV टेस्टिंग के दौरान नई फीचर की जानकारी आई सामने, इतने कीमत में मिलेगी महिंद्रा

Mahindra XUV 700 EV तैयार हो जोआ भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में महिंद्रा कंपनी की ओर से अपनी EV पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी हो चुकी है कंपनी द्वारा XUV 400 के अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक ev के तौर पर जल्दी इसको XUV 700 में लॉन्च करने वाली है सामने आई रिपोर्ट की माने तो इस कार को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट किया गया था जिसके बाद महिंद्रा XUV 700 से जुड़ी सारी जानकारी सामने आ गई है और इसका लुक भी काफी शानदार होने वाला है।

Mahindra XUV 700 EV Car Desgin

हाल ही में महिंद्रा एक्सयूवी 700 ev को टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट किया गया था सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा एक्सयूवी 700 ev को लोगों की उम्मीद के अनुसार पेश किया जाने वाला है टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई महिंद्रा xuv700 इलेक्ट्रिक कार में नया फ्रंट भी दिया जाने वाला है जो के क्‍लोज्‍ड ग्रिल दिया जाएगा इसके अलावा इसमें नई डिजाइन वाली लाइट भी देखने को मिलने वाली है और साथ ही अब के साइड प्रोफाइल ice वजन की तरह होने वाली है जो के मौजूदा एसयूवी के मुकाबले काफी बेहतर और पावरफुल होने वाली है और इस के अलावा इस कार में इंटीरियर में तीन स्क्रीन दिए जाने वाले हैं इसके अलावा इसमें टू लेवल के ऊपर एबीएस सिस्टम सपोर्टिंग दिया गया है।

Mahindra XUV 700 EV Car Battery

महिंद्रा XUV 700 कार की बैटरी की और बात करें तो महिंद्र एक्सयूवी 700 कार में 80 kWh की बैटरी क्षमता देखने को मिलने वाली है यह इलेक्ट्रिक को सिग्नल चार्ज होने में 500 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है सामने रिपोर्ट की माने तो इसमें ड्यूल मोटर AWD सिस्टम को अटैच किया गया है और इसको फास्ट चार्जिंग की मदद से 30 मिनट में 10 से 80% तक आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

Mahindra XUV 700 EV Car Launch Date In India

अब लास्ट में Mahindra XUV 700 EV की लॉन्च डेट की और बात करें तो यह टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट की गई है जिसके साथ इसका डिजाइन भी काफी अट्रैक्टिव है लेकिन महिंद्रा कंपनी की ओर इस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा रही है यह अगले साल जनवरी में होने वाले BHARAT MOBILITY में इसको पेश किया जा सकता है जिसके कुछ समय बाद इस इलेक्ट्रिक कार को बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाने वाला है।

नवरात्रि के मौके पर TVS Star City Plus बाइक पर मिल रहा है शानदार ऑफर, जाने एडवांस फीचर और कीमत के बारे में

Leave a Comment