Honda CB300F Flex Fuel Bike: आज हम आप के लिए एक और धमाकेदार आर्टिक्ल ले कर आ गए है जो जल्दी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट लॉन्च की जाने वाली हैं जो लोगों को भी काफी पसंद आ सकती है जिसका नाम Honda CB300F Flex Fuel Bike है जो अपकमिंग फीचर के साथ इस मंथ लॉन्च की जाने वाली है जो की नया फीचर के साथ नई स्पेसिफिकेशन के साथ नई युवा के दिल कर सकती है और यह अपने बेहतरीन इंजन की वजह से भी मार्किट में जानी जा सकती है नई युवा इस को देखकर इसकी दीवानी होने वाली है नीचे हम आपको इस अपकमिंग बाइक से जुड़ी सारी जानकारी इस आर्टिकल में देने वाले हैं।
Honda CB300F Flex Fuel Bike Price And Launch Date
सबसे पहले हम आपको अपकमिंग Honda CB300F Flex Fuel बाइक के प्राइस की तरफ बात करें तो यह दमदार बाइक को 300 सीसी सेगमेंट में लॉन्च किया जाने वाला है Honda CB300F की खास बात यह होने वाला है इस बाइक को आप जो 85 फीसदी Flex Fuel और 15 फीसदी पेट्रोल के साथ आसानी से चला सकते है और अपकमिंग बाइक इस मंथ ऑक्टूबर में लॉन्च की जा सकती है जिसकी कीमत भारतीय मार्किट में 1.70 लाख रुपए एक्स शोरूम होने वाली है और इस बाइक को मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और स्पोर्ट्स रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाने वाला है।
Read More : हो जाओ तैयार हीरो को टक्कर देने लॉन्च होगी Honda Activa Electric Scooter, जाने इसकी कीमत
Honda CB300F Flex Fuel Bike Engine
और अब अगर अपकमिंग नई Honda CB300F Flex Fuel बाइक के इंजन की बात की जाए तो हौंडा CB300F फ्लेक्स फ्यूल में 293.92 सीसी का दमदार सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड फोर स्ट्रोक इंजन दिया जाने वाला है इस पॉवरफुल इंजन की मदद से 18.3 किलोवाट की पावर के साथ 25.9 Nm की टॉर्क को आसानी से जनरेट कर सकते है और इसी के साथ इसमें छह स्पीड टाइप के गियरबॉक्स भी दिए जाने वाले है।
Honda CB300F Flex Fuel Features
अपकमिंग नई Honda CB300F Flex Fuel बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस, पीछे और आगे के पहियों पर डिस्क ब्रेक, 5स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो शॉक सस्पेंशन, एलईडी लाइट्स, सलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, गोल्डन रंग के यूएसडी फॉर्क्स, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटेलीजेंट इथेनॉल इंडीकेटर जैसे फीचर मिलने वाले है और इन फीचर की वजह से इस बाइक का मुकाबला TVS Apache RTR310, Kawasaki Ninja 300, KTM, Suzuki Gixxer 250 जैसी बाइको से होने वाला है।